You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बलिया : फर्जी बैंक में पुलिस की छापेमारी

बलिया : फर्जी बैंक में पुलिस की छापेमारी

बलिया : फर्जी बैंक में पुलिस की छापेमारी

Share This:

आज कल देश मे बैंकों को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गरम हैं कहीं कोई बैंकों के पैसे लेकर विदेश भाग रहा हैं तो कही बैंकों के घोटाले की खबर आ रही है तो कहीं फर्जी बैंक की शाखा खोलकर जनता के गाढ़ी कमाई को चूना लगाया जा रहा है ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मुलायम नगर का हैं जहाँ एक मकान में कर्नाटका बैंक लिमिटेड के नाम से फर्जी शाखा चल रही थी वहां पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की । पुलिस ने फर्जी शाखा प्रबंधक सहित तीन महिलाओं और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक लैपटॉप और एक लाख सैंतीस हजार नगद रुपये के साथ फिक्स डिपाजिट के कागजात सहित 17 कस्टमर के खाते पुलिस ने जब्त किये हैं फिलहाल पुलिस पूछताछ कर पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है । वहीं कर्नाटका बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर की माने तो बलिया में कर्नाटका बैंक की कोई शाखा है ही नहीं जो शाखा चलायी जा रही है वो फर्जी है  यह छापेमारी बलिया पुलिस ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर की सूचना के आधार पर की थी ।

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top