सीबीएसई की 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वी के गणित के बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली का रहने वाला है बताया जा रहा है कि विक्की के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम अलग- अलग कॉन्वेंट स्कूलों के छात्रों से पूछताछ करेगी वहीं पेपर लीक के खिलाफ छात्र जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहें हैं प्रदर्शन कर रहें छात्रों का कहना है कि अंग्रेजी का पेपर छोड़कर सभी पेपर लीक हुए हैं उनके पास परीक्षा से एक दिन पहले ही फोन पर जानकारी दी गई की 2000 रुपये में पेपर मिल रहें है इस पूरे मामले पर छात्र नाराज है उनका कहना है कि हमने ईमानदारी से पेपर दिया है फिर हमें दोबारा पेपर देने फिर से तैयारी करनी पडेगी जो हमारे भविष्य के लिए ठीक नहीं है वहीं पीएम मोदी ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर से बात कर इस पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है ।