You are here
Home > राज्य > हरिद्वार: गंगा भक्ति आश्रम में घुसा गुलदार

हरिद्वार: गंगा भक्ति आश्रम में घुसा गुलदार

Share This:

हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के गंगा भक्ति आश्रम में गुलदार ने दस्तक दे दी, राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा इलाका होने की वजह से आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं, बावजूद इसके वन विभाग जंगली जानवरों की दस्तक को रोकने में नाकामयाब हो रहा हैं । राजाजी टाइगर रिजर्व से आबादी क्षेत्र में गुलदार की शहर के अलग अलग क्षेत्रों में दस्तक जारी हैं, खड़खड़ी स्थित गंगा भक्ति आश्रम में बुधवार को अचानक घुसे गुलदार के बाद अफरातफरी मच गई ।

आश्रम में मौजूद सन्तों ने गुलदार के कमरे में घुसने के बाद किसी तरह सूज भुझ दिखाते हुए, कमरे के दरवाजे को बंद करने में सफलता प्राप्त की, गुलदार को देखने के बाद मची अफरातफरी में घायल हुए सन्त का कहना है कि, ईश्वर का शुक्र है जो बस आज जान बच गई।

मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घण्टों की कड़ी मस्सकत के बाद रेस्कयू कर राहत की सांस ली, डीएफओ अशोक वर्मा ने बताया कि आश्रम में गुलदार घुसने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने गेट को काटकर पिंजरा लगाया, हालांकि ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति हमे मिल गई थी, और टीम भी आ गई, लेकिन आसानी से रेस्कयू किया गया हैं । इसकों मेडिकल चेकप के बाद जंगल मे अग्रिम आदेशों के बाद छोड़ा जाएगा ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर

Leave a Reply

Top