You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर: गुरुवार को 100 से 150 जोड़ें बंधेगें एक बंधन में  

गोरखपुर: गुरुवार को 100 से 150 जोड़ें बंधेगें एक बंधन में  

Share This:

सीएम के गृह जनपद में भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजन गुरुवार को तकरीबन 12 बजे से होगी, इस कार्यक्रम में गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे, और इस कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम सभी एक साथ एक ही मंडप में बैठ कर विवाह को संपन्न करेंगे, हिन्दू की हिन्दू रीती रिवाजों से और मुस्लिम को उनकी रीती रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराई जाएगी | गोरखपुर में बुधवार को  होने वाले सामूहिक शादी समारोह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली गई है, इस सामुहिक विवाह में तकरीबन 100 से 150 तक जोड़ें का टार्गेट लेकर जिला प्रशासन चल रहा है । इस सामूहिक विवाह में 20 हजार नगद पैसा मिलेगा, 10 हजार का सामग्री सामान , 5 हजार खर्चा आदि के लिए फुल माला और कपड़े रखा गया है। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए भी जोर दिया जा रहा है, किसी भी वर्ग के लोग इस शादी में आ सकते हैं । यहां तक की विधवा महिलाओं के लिए भी है, जिन्हें शादी करना है, खरीदारी का काम भी पूरा हो गया है, यहां की शादी में चुनाव को लेकर थोड़ी देरी जरुर हो गई है, लेकिन फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं, कि जिस भी जोड़े को कार्यक्रम में लाये उनकी पूरी जाँच कर ले |

इस सामूहिक विवाह को लेकर अलग अलग विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, और सभी अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, आरटीओ विभाग को गाडियों का जिम्मा सौंपा गया है, और आरटीओ भी वाहनों के मदद से सभी जगहों से जोड़े और उनके परिवार वालों को लाने और ले जाने का पूरा व्यस्व्था कर चुका है । ब्लाक से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और उन्हें वापस घर तक लाने के लिए आरटीओ ने तैयारी कर ली है, इस पुरे कार्यक्रम तकरीबन 20 बसों की मदद से आरटीओ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेगा | इसी तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी को विदाई के सारे सामानों को लाने की जिम्मेदारी दी गई, विदाई के समानो में चम्मच, कटोरी, थाली और ड्रम सहित दजर्नों की संख्या में बर्तन, कपड़े और एक सैमसंग के मोबाइल की व्यवस्था कर ली गई है, सूत्रों की माने तो इस पुरे कार्यक्रम में तकरीबन 110 जोड़े के शामिल होने की बात सामने आ रही है |

गोरखपुर के इस सीएम सामूहिक विवाह के कार्यकर्म में तकरीबन सैकड़ो लाभार्थी जोड़े मौजूद रहेंगे, और इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, और गुरुवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबकी जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है । निश्चित रूप से योगी आदित्यनाथ का यह पहल काफी सराहनीय है, क्योकि इनके इस प्रयास से न केवल मजबूर जोड़ों की शादी होगी, बल्कि उन्हें उनके सीएम का तोफा और आशीर्वाद भी मिलेगा |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान

Leave a Reply

Top