मुजफ्फरनगर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 443 युवक युवतियों का सामूहिक विवाह संम्पन कराया, जिसमें 105 मुस्लिम युवक युवतियों का निकाह पढ़ाया गया, सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सरकार के औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मन्त्री सतीश महाना रहे । शासन की योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने वाले विवाहित जोड़े को 20-20 हजार रूपये का चैक, और जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक विवाहित जोड़े को 10-10 हजार रूपये का घरेलु सामान उपलब्ध कराया गया ।
इन सामूहिक विवाहों को संम्पन कराने के लिए 20 पण्डित और 6 मौलवियों ने संस्कारों के साथ विवाह और निकाह रस्म पूरी कराई । वहीं सभी नवविवाहित जोड़ों को जिला प्रशासन की तरफ से एक-एक देशी आम का पेड़ भी दिया, जिसे सभी नवविवाहित अपने-अपने घरों में लगाएंगे और पर्यावरण को बढ़ावा देंगे । सामूहिक विवाह में कई सामाजिक संस्थाओ ने भी सहयोग किया, कार्यक्रम में भाजपा विधायक, सांसद, भाजपा कार्यकर्ता, प्रमुख समाजसेवी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुजफ्फरनगर से आशीष कुमार