You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी: रहस्यमयी तरीके से 8 पशुओं की संदिग्ध मौत

यूपी: रहस्यमयी तरीके से 8 पशुओं की संदिग्ध मौत

यूपी: रहस्यमयी तरीके से 8 पशुओं की संदिग्ध मौत

Share This:

कानपुर चकेरी के ग्रेटर कैलाश इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब अलग अलग जगहों पर 6 गायों और 2 सांड के संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए, जिसके बाद से पशुपालकों में रोष व्याप्त हो गया । जानकारी के अनुसार एक चट्टे पर 4 गाय और 2 सांड जबकी दुसरे चट्टे पर 1 गाय मृत पाई गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग सभी गोवंश के मुंह में से झाग जैसा पदार्थ निकलता दिखा, एक साथ 8 गोवंश की मौत से जहां इनके मालिकों में रोष था, वही जागरूक नागरिकों ने तत्काल पुलिस और आला अधिकारी को घटना की सूचना दे दी । सूचना मिलते ही सीओ कैंट और SHO चकेरी घटनास्थल पर पहुंच गए, और पशु चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से बुलवा लिया गया । पशुपालकों ने बताया कि 1 और गाय मरणासन्न अवस्था में है, तो पशु चिकित्सक पहले घायल गाय की जांच कर उनका उपचार तत्काल शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

चिकित्सक ने मृत गायों की जांच कर प्रथम दृष्टया फूड पाइजनिंग से गायों की मौत हो जाने का अंदेशा प्रकट किया, और सही रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलने की बात कही। इस बारे में पशुपालक ने बताया कि, दोपहर करीब तीन बजे सभी गाय खाना खाने क बाद पास के इलाके मे ही टहल रही थी, उसी दौरान अचानक एक गाय तड़पने लगी, जबतक वो कुछ समझ पाते एक के बाद एक 6 गाय और 2 सांड की मौत हो गई । पशुपालक ने बताया कि किसी अज्ञात युवक ने सड़क किनारे भूसे में जहरीला पदार्थ मिलाकर रखा था, जिसे खाने के बाद ये हादसा हुआ । फिलहाल लिखित रिपोर्ट सिटी थाने में देकर अज्ञात व्यक्ति पर उनकी गायों को जहरीली वस्तु खिला देने का आरोप लगाकर जांच की मांग की । दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने भी गायों की संदिग्ध मृत्यु पर जांच की मांग करी है, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष ने 6 गायों की एक साथ मृत्यु को अनहोनी घटना बताते हुए, असामाजिक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश करार देकर गहन जांच की मांग की है।

हिन्द न्यूज़ के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Top