वैसे तो सभी ट्रेनों में यात्रा करते हैं, और अक्सर ऐसा होता रहता है, कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रीयों को ट्रेन के निर्धारित समय से दो से चार मिनट की लेट लतीफी अवश्य हो ही जाती है, कभी कभी तो घंटे ,दो घंटे ,चार घंटे की भी देरी अक्सर हो जाती है, लेकिन अगर कोई ट्रेन 70 घंटे से ज्यादा लेट हो जाए, तो समझ सकते हैं कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रीयों का हाल क्या होगा ।
आपको बता दें कि ताजा मामला गाजीपुर का सामने आया है, कि ट्रेन नंबर 05540 जो कि लोकमान्य तिलक से बरौनी जाने वाली ट्रेन का गाजीपुर पहुंचने का समय शुक्रवार की शाम का था, लेकिन ट्रेन कछुए की चाल से चलते हुए गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम को पहुचीं। और उस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री गर्मी से बहुत परेशान थे साथ ही गर्मी से परेशान यात्रीयों ने जिले के सांसद व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो कई यात्री काफी निराश मुद्रा में नजर आए, स्टेशन मास्टर रामायण यादव ने भी ट्रेन की दो,चार घंटे की लेट लतीफी को स्वीकारते हुए कहा कि 70 घंटे विलंब की बात पर अवश्य आश्चर्य हो रहा है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह की खबर