You are here
Home > राज्य > कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 12 मई को मतदान 15 को परिणाम

कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 12 मई को मतदान 15 को परिणाम

Share This:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका चुनाव आयोग ने 12 मई को मतदान और 15 मई को चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक के 225 सदस्यीय विधानसभा के लिए 224 सीटों पर सीटों पर एक ही चरण में चुनाव मतदान होगा जबकि एक सीट पर एंग्लो-इंडियन मसुदाय के सदस्य को मनोनित किया जाता है। चुनाव आयोग के मुताबिक 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसके साथ ही 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे । चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख वोटर हैं इस बार कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे  । मुख्य चुनाव आयुकत ओमप्रकाश रावत ने बताया कि इस बार चुनावी खर्च पर आयोग की खास नजर रहेगी एक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे  ।

Leave a Reply

Top