You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हापुड़ : सैकड़ों किसान ने दिया जिला मुख्यालय के बाहर धरना

हापुड़ : सैकड़ों किसान ने दिया जिला मुख्यालय के बाहर धरना

Share This:

हापुड़  के जिला मुख्यालय में सैकड़ों किसान नेता और किसान पुराने ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच गए, किसान नेताओं का कहना है एनजीटी कोर्ट ने 10  साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करने का जो आदेश दिया, वह सरासर गलत है । किसान 10 साल में तो अपने ट्रैक्टर की क़िस्त  भी अदा नहीं कर पाता, वहीं किसानो ने तर्क दिया कि, जब 50 साल पुराना जहाज और ट्रेन चल सकता है, तो 10 साल पुराना हमारा ट्रैक्टर क्यों नहीं चल सकता । अगर सरकार 10 साल पुराने वाहनों को बंद करने का नियम पारित कर रही है, तो वह सभी पर लागू होना चाहिए,  सरकार को 10 साल पुराने सभी वाहनों को बंद कर देना चाहिए । वरना हमारी सरकार से मांग है कि, हमारे पुराने ट्रैक्टर को लेकर हम किसानों को नए ट्रेक्टर दे दिया जाए।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गीरी

Leave a Reply

Top