यूपी के आजमगढ़ जिले में हो रहे एंकाउन्टर का खौफ अपराधियों में दिखने लगा है, जहां अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ के चलते, हत्या और लूट जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके एक अपराधी ने शहर कोतवाली में मयअसलहा अपने आपको आत्मसमर्पण कर दिया | आपको बता दें अपराधी अरविन्द यादव गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला है, आए दिन यह अपराधी घटनाओं को अंजाम देता था ।
शहर कोतवाली में हुई प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि, हत्या और लूट के मामले में जिला कारागार में 2016 से बंद अरविन्द यादव 23 फरवरी को बेल पर छूटकर बाहर आया था, गाजीपुर के रहने वाले इस अपराधी का खौफ गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों में था । और यह हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता था, इधर अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम से खौफ में आए अरविन्द यादव ने असलहे के साथ शहर कोतवाली में समर्पण किया, और उसने अपराध की दुनिया को अलविदा कहते हुए मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने का निर्णय लिया।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए आजमगढ़ से संजीव शर्मा