योग गुरु बाबा रामदेव ने 41 महिलाओं और 51 पुरुषों को सन्यास की दीक्षा दी, जबकि योग गुरु ने 2050 तक देश को एक हजार आध्यात्मिक गुरु देने की बात कही है । लेकिन सन्यास ग्रहण करने वाले नौजवान सन्यासियों में से एक सन्यासी की माता ने योग गुरु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, योग गुरु पर गंभीर आरोप लगाते हुए, कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला ने कहा कि उसके इकलौता बेटे को जबरदस्ती उसको सन्यासी बना दिया गया ।
बाबा रामदेव ने दो वर्षों से हमे हमारे बेटे से मिलने भी नहीं दिया । रोती बिलखती माँ ने इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पढ़ाई करने के लिए मेरा बेटा यहां आया था, लेकिन हमसे चोरी रामदेव ने उसे सन्यासी बना दिया, लेकिन हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं कि हमारा बेटा सन्यासी बने ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर