आजमगढ़ जिले में पिछले दिनों एक डॉक्टर से फोन कर रंगदारी मांगी गई थी, रंगदारी न देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी । जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की, इसी भनक जैसे ही बदमाशों को लगी, रविवार की रात बदमाशों ने दहशत फैलाने की नियत से क्लीनक पर फायरिंग कर दी । इसके बाद हरकत में आई, पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुटी थी । सोमवार को करीब सात बजे तरवां थाना क्षेत्र के पट्टी भिखारी गांव के पास पुलिस जब एक वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो वाहन पर सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया । जिसके बाद पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । इसके पास से पुलिस ने आटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किया, पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि, घायल बदमाश पूर्वान्चल के विभिन्न जिलों में लूट, डकैती और हत्या में शामिल था । इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है ।
हिन्द न्यूज के लिए आजमगढ़ से संजीव शर्मा