You are here
Home > राज्य > IIT रूडकी में हार गया बाहुबली

IIT रूडकी में हार गया बाहुबली

आई आई टी रूडकी में हर साल वार्षिक तकनिकी महोत्सव कोग्निजंस के रोबो वार प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं

Share This:

आई आई टी रूडकी में हर साल वार्षिक तकनिकी महोत्सव कोग्निजंस के रोबो वार प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं  आई आई टी रूडकी में इस प्रतियोगिता के विजेता के लिए एक लाख रूपये का इनाम रखा गया है जबकि आई आई टी कानपुर में आयोजित पिछली रोबो वार प्रतियोगिता में विजेता के लिए 25 लाख रूपये का इनाम रखा गया था | वैसे देश के कई अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान इस रोबो वार प्रतियोगिता को आयोजित करते है आई आई टी रूडकी में चल रहे इस वार्षिक तकनीकी महोत्सव कोग्निजंस के रोबो वार प्रतियोगिता में इस साल नोएडा के एक कॉलेज से आई टीम ने अपने रोबोट का नाम बाहुबली रखा है जिसकी भिडंत स्काई वारियर और फिनिक्स नाम के रोबोट से हुई लेकिन फाईट में बाहुबली ना सिर्फ चोटिल हुआ बल्कि दोनों से ही उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन बाहुबली ने अभी भी हार नहीं मानी हैं बल्कि आगे की दो  फाईट बाकी है उसकी टीम के द्वारा उसकी रिपेयरिंग की जा रही है जिसके बाद टीम को उसके जीतने की उम्मीद अभी बाकि हैं

 

हिन्द न्यूज़ के लिए रूडकी से हरिओम गिरी

Leave a Reply

Top