पुलिस समझौते के नाम पर भी रिश्वत वसूलने से बाज नहीं आ रही है .. ऐसा ही कुछ मामला मेरठ में सामने आया जहां एक पुलिस का एच सीपी दहेज़ के एक मुकदमे में समझौता होने के बाद भी पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था .. जिसे एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी एच सीपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया .. घुश्खोरी की आदत ने आज इस एचसीपी सुखपाल को खुद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है दरसल मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली गुलफशा ने कुछ समय पहले अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज़ कराया था लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया वहीं इस मामले की जांच अधिकारी थाना लिसाड़ी गेट में तैनात एचसी पी सुखपाल कर रहा था सुखपाल ने इस समझौते को मानने से इंकार कर दिया उसने समझौता कराने की एवज में पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत मांगी गुलफशा और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की जिसके बाद रिश्वतखोर एचसीपी सुखपाल को रंगे हाथो पंद्रह हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया अब आरोपी को पकड़ एंटी करप्शन टीम ने थाना सिविल लाइन के हवाले कर दिया है।