You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के फैसले को नहीं मानता दारूल उलूम, मुजफ्फरनगर की गुफराना का तीन तलाक जायज

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के फैसले को नहीं मानता दारूल उलूम, मुजफ्फरनगर की गुफराना का तीन तलाक जायज

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के फैसले को नहीं मानता दारूल उलूम, दारूल उलूम ने मुजफ्फरनगर की गुफराना का तीन तलाक जायज ठहराया

Share This:

तीन तलाक के मामले पर लम्बी बहस छिड़ने के  बाद कुछ भी  तीन तलाक का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला  मुजफ्फरनगर के गांव भोकरहेडी  में सामने आया है , इस बार तीन तलाक का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है। मुजफ्फरनगर में दहेज लोभी पति ने दहेज ना मिलने पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया यही नहीं पीड़ित महिला जब इस संबंध में दारुल उलूम देवबंद पहुंची तो दारुल उलूम  देवबंद ने इस तलाक को जायज ठहरा दिया अब महिला इंसाफ के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों के चक्कर काट रही है। 

 दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित गांव भोकरहेडी का है जहां पर तकरीबन 2 साल पहले गुफराना की शादी भोकरहेडी निवासी जिसान के साथ हुई थी महिला के पिता ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लड़की की शादी बड़े ही शौक से की थी लेकिन लगातार ससुराल पक्ष की तरफ से महिला गुफराना को दहेज के लिए उसके ससुराल की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा ।जिससे गुफराना और उसके मायके वाले बेहद परेशान आ चुके थे लगभग 20 दिन पूर्व गुफराना  के साथ उसके ससुराल में सदस्यों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की गई और गुफराना  को उसके पति ने तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया।
 जिसके बाद पीड़ित महिला को लेकर उसके परिजन मुस्लिम धार्मिक स्थल दारुल उलूम देवबंद पहुंच गए दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर पीड़ित महिला के परिजनों ने तीन तलाक की बात बताते हुए फतवे के जरिये यह जानना चाहा कि क्या यह तलाक जायज है।  दारुल देवबंद के बड़े मौलवियों ने कहा की तीन तलाक बोलकर तलाक देना जायज ठहरा है  , जिसके बाद पीड़ित महिला इंसाफ के लिए अब दर-दर की ठोकरें खा रही है महिला लगातार पुलिस के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रही है मगर महिला को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है पीड़ित महिला ससुराल पक्ष पर सख्त कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रही है। लकिन अभी तक पीड़ितों को न्याय  नहीं मिला हे। 

Leave a Reply

Top