You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > राज्यसभा चुनाव- यूपी में बीजेपी की हुई जीत , सपा- बसपा का गणित हुआ फेल

राज्यसभा चुनाव- यूपी में बीजेपी की हुई जीत , सपा- बसपा का गणित हुआ फेल

Share This:

राज्यसभा चुनाव में आखिरकार बीजेपी ने बाजी मार ही ली सियासी गलियारे में पिछले कई दिनो से चली उठापटक अंतत थम ही गया राज्यसभा चुनाव में सबसे अहम और रोचक मुकाबला यूपी में रहा जहां 10 सीटों के लिए मतदान जो देर रात तक वोटिंग का समीकरण काफी रोमांचित रहा कभी क्रॉस वोटिंग की खबर तो कभी अफवाहों दौर तो कभी आरोप -प्रत्यारोप के बीच जीत दावे हो रहे थे जो टी-20 मैच से कम नहीं था दरअसल बीजेपी का 8 सीटों पर तो जीत तय था लेकिन 9वें सीट पर दावेदारी बढ गई मामला रोमांचक मोड पर पहुंच गया और अंत में 9वें सीट पर बीजेपी को जीत मिल गई और एक सीट सपा के खाते में गई जबकि 9वें सीट पर बीएसपी के दावेदार भीमराव अंबेडकर को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव मिली हार का बदला भी ले लिया और सपा -बसपा के गठबंधन को करारा झटका लगा है

दरअसल बीएसपी ने उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को इसी शर्त पर समर्थन दिया था कि बदले में उनका एक उम्मीदवार राज्यसभा भेजना होगा लेकिन ऐसा हो न सका कई जोड़तोड़ के बाद भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल ने बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर को हरा दिया अनिल अग्रवाल को छोड़कर बीजेपी के अन्य उम्मीदवार को 37 के कोटे से दो-दो वोट ज्यादा मिले जबकि अनिल को 12 वोट आवंटित करके पार्टी ने  रणनीति बनाई और अंत में तमाम जद्दोजहद के बाद बीजेपी के अनिल अग्रवाल को विजयी घोषित कर दिया गया बताया जा रहा है कि बीजेपी ने निर्दलीय विधायको को अपने पाले में करने में कामयाब रही जिससे बीएसपी को निराशा हाथ लगी ।और रात को ही सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जीत के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि ये उपचुनाव मिली हार का जवाब है । और सपा बसपा का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है जो ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Top