प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को पूरा करने के लिए बागपत प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस उपलक्ष्य में शनिवार को बागपत में कलेक्ट्रेट भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े ग्रामीण के ग्राम प्रधानों और अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिंह बघेल लघु सिंचाई और मत्सय मंत्री पहुंचे, वहां मत्सय मंत्री ने कहा कि सरकार में आने से पहले हमने जो अपने घोषणा पत्र में कहा था, उसे सौ दिन में पूरा करने का काम हमने पूर्ण किया है । उसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा सभी मंत्रियों को छः महीने में विकास कार्य धरातल पर करके दिखाने को कहा था, और रिपोर्ट कार्ड भी मांगा था । जिस पर सभी मंत्रियों ने अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर काम किया । बागपत में गन्ने की समस्या को दूर किया गया, सड़कों पर काम चल रहा है, आज स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण कार्यक्रम के मौके पर ग्राम प्रधानों से सीधे संवाद किया गया, और सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सहयोग भी मांगा गया है। इस मौके पर मंत्री एसपी सिंह बघेल ने स्वच्छ भारत अभियान समिति बागपत से जुड़े सभी ग्राम प्रधानों और अधिकारियों को सम्मानित किया । सीडीओ चांदनी सिंह का कहना था कि ओडीएफ में बागपत को छठवां स्थान मिला है । बागपत आज पूर्ण रूप से ओडीएफ हो चुका है। लेकिन अब प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता प्लस की घोषणा कर दी है, तो सभी ग्राम प्रधान एक रणनीति तैयार करें, और इस कार्यक्रम को आगे तक ले कर जाएं।
हिन्द न्यूज के लिए बागपत से सचिन त्यागी