You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > बीजेपी विधायक चैंपियन की दबंगई, जबरन बंदूकों के दम पर जिला पंचायत मुख्य अधिकारी से करवाए हस्ताक्षर

बीजेपी विधायक चैंपियन की दबंगई, जबरन बंदूकों के दम पर जिला पंचायत मुख्य अधिकारी से करवाए हस्ताक्षर

बी.जे पी. विधायक चैंपियन की दबंगई जबरन बंदूकों के दम पर जिला पंचायत मुख्य अधिकारी पर हस्ताक्षर करवाये

Share This:

खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ओर विवाद दोनों का चोली दामन का साथ है , जहा राज परिवार की हनक ओर दबंगई को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले चैम्पियन आज फिर सुर्खियों में है चैंपियन की दबंगई आज जिला पंचायत हरिद्वार के दफ्तर में दिखाई दी  इस बार उन पर आरोप है कि उंन्होने पंचायत के संचालन के लिए शासन द्वारा नामित तीनो सदस्यों के साथ जाकर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को बंधक बनाकर जबरन  कुछ दस्तावेजो पर हस्ताक्षर करवाये कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन  यही नही  रुके उंन्होने पत्रकारों से भी बदसुलूकी की।
हरिद्वार में खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं शुक्रवार शाम हरिद्वार जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला पंचायत सदस्य उनकी पत्नी देवयानी सिंह और दो अन्य सदस्यों मोहम्मद सत्तार और अमीलाल बाल्मीकि ने जमकर हंगामा काटा और जिला पंचायत के मुख्य अपर अधिकारी आर एन त्रिपाठी को बंधक बना कर चेकों पर साईन कराने की कोशिश की आरोप तो ये है कि चैंपियन और उनके गुर्गों ने अधिकारी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर जमकर गालियां दी हम आपको बता दें कि हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्षा सविता चौधरी को बहाल कर दिया गया है मगर कोर्ट ने सविता चौधरी के प्रशासनिक ओर वित्तीय अधिकार बहाल नही किये थे इससे पहले पिछले साल 7 दिसंबर को जिला अधिकारी की संस्तुति पर राज्य सरकार ने सविधा चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाते हुए जिला पंचायत के संचालन के लिए समिति का गठन किया था समिति में भाजपा के दबंग विधायक चैंपियन की पत्नी जिला पंचायत सदस्य कुवंरानी देवयानी सिंह, मोहम्मद सत्तार और अमीलाल बाल्मीकि की तीन सदस्यीय कमेटी शासन ने बना दी थी लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट ने हाल ही में दुबारा जिला पंचायत अध्यक्षा को पद पर  बहाल कर दिया था समिति के तीनों सदस्य आज चैंपियन के नेतृत्व में बंदूकधारियों के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे ओर अपर मुख्य अधिकारी आर पी त्रिपाठी से जबरन हस्ताक्षर करने की कोशिश की जबकि चैम्पियन बंधक बनाए जाने के आरोपो को गलत बताते हुए कहा कि भले ही अध्यक्षा सविता चौधरी की कोर्ट ने पैड पर बहाली कर दी है मगर पंचायत के सभी प्रशासनिक ओर वित्तीय अधिकार अभी शासन द्वारा नामित समिति के पास ही है ओर ऐसी अधिकार से उंन्होने कर्मियों के वेतन संबंधी कागजातों पर हस्ताक्षर करवाये है।
 
ये वही चैंपियन है पिछली सरकार में एक प्रोग्राम में गोली चला दी थी जिसमे कुछ लोगो को गोली लग गयी थी और  जिन्होंने  जिला पंचायत समिति में  अब्द्दुल सत्तर को शामिल करने पर देहरादून से लेकर दिल्ली तक बबाल मचाया था और भाजपा के राट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक शिकायत की थी मगर सत्तर के हद से आगे जाकर विरोध करने वाले चैंपियन के सुर सविता चैधरी की बहाली के बाद से अचानक बदले हुए दिखे सत्तर के विरोधी चैंपियन आज सत्तर के साथ ही गलबहियां करते दिखे सत्तर भी  उनके साथ विवाद को मीडिया की उपज बताते रहे।
 
 चैंपियन उनके बंदूकधारी गुर्गों और  समिति के सदस्यों ने कवरेज करने गये पत्रकारों से भी अभद्रता और जमकर धक्का मुक्की की हालांकि बाद में उंन्होने पत्रकारों से माफी भी मांग ली मगर सूत्रों का कहना है चैंपियन आज जिस मकसद से गए थे वंहा उनका मकसद पूरा नही हो पाया और बंधक बनने के बाद भी अपर मुख्य अधिकारी आर पी त्रिपाठी ने भुगतान के चेकों पर हस्ताक्षर नही किए।

 

DEVESH SAGAR   HARIDWAR 

Leave a Reply

Top