You are here
Home > राज्य > IIT रूडकी ने तीन दिवसीय महोत्सव का किया आयोजन

IIT रूडकी ने तीन दिवसीय महोत्सव का किया आयोजन

आई आई टी रूडकी का वार्षिक तीन दिवसीय महोत्सव कोग्निजंस शुरू हो रहा है, इस महोत्सव में देश भर के 800 शिक्षा संस्थानों से करीब 2500 छात्र छात्राएं आए । महोत्सव में 200 से ज्यादा इवेंट आयोजित किया गया है, जिनमें प्रदर्शनियां, पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं, सामाजिक अभियान, उधमी शिखर सम्मलेन, वर्कशाप, गेस्ट लेक्चर, जागरूकता ड्राइव आदि प्रमुख हैं । इस बार इस महोत्सव में प्रतियोगियों की तकनिकी इवेंट के अलावा जो लोग गेम के शौकीन हैं, उनके लिए अनेक प्रकार के इवेंट आयोजित किया गया है । 

Share This:

आई आई टी रूडकी का तीन दिवसीय महोत्सव कोग्निजंस शुरू हो गया है, इस महोत्सव में देश भर के 800 शिक्षा संस्थानों से करीब 2500 छात्र छात्राएं आए । महोत्सव में 200 से ज्यादा इवेंट आयोजित किया गया है, जिनमें प्रदर्शनियां, पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं, सामाजिक अभियान, उधमी शिखर सम्मलेन, वर्कशाप, गेस्ट लेक्चर, जागरूकता ड्राइव आदि प्रमुख हैं । इस बार इस महोत्सव में प्रतियोगियों की तकनिकी इवेंट के अलावा जो लोग गेम के शौकीन हैं, उनके लिए अनेक प्रकार के इवेंट आयोजित किया गया है ।

तो वहीं क्विज प्रेमियों के लिए क्विजोटिका का भी आयोजन किया गया । आई आई टी रूडकी के वार्षिक महोत्सव कोग्निजंस का उद्देश्य पुरे देश में तकनिकी ज्ञान और नवीन उत्कृष्टता का प्रसार करना है, उत्सव की विशिष्टता बनाए रखने के लिए कोग्निजंस में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जोनल राउंड्स का आयोजन किया जा रहा है, कोग्निजंस में पहली बार सामाजिक अभियान का आयोजन किया गया, जिसका नाम उत्तराखंड सशक्तिकरण दिया गया है ।

 

हिन्द न्यूज के लिए रुडकी से हरीओम गीरी

Leave a Reply

Top