You are here
Home > राज्य > हरिद्वार: पिछले डेढ़ साल से चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज के काम से जनता परेशान

हरिद्वार: पिछले डेढ़ साल से चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज के काम से जनता परेशान

Share This:

ज्वालापुर क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज के विस्तारीकरण का काम क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है, 9 महीने में पूरा होने वाला पुल अभी डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है । जिस वजह से इस क्षेत्र में व्यापार करने वाले व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया, दिनभर ज्वालापुर क्षेत्र में जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है । आपको बता दें ज्वालापुर जाने के लिए लोगों के लिए दो रास्ते हुआ करते थे, पहला ऊंचा स्कूल जहां पर यह रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है, और दूसरा रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर काम चलने की वजह से सारा भार रेलवे फाटक पर आ गया है, जहां से दिन में दर्जनों ट्रेन गुजरती हैं ।

जिस वजह से लोगों को घंटों यहां पर इंतजार करना पड़ता है, वहां के स्थानीय निवासी जल्द से जल्द इस पुल को बनवाने की मांग कर रहे हैं। अधूरे पड़े इस ओवर ब्रिज की वजह से स्थानीय जनता के साथ साथ क्षेत्र के व्यापारियों पर भी सीधा असर पड़ रहा है, आलम यह है कि काम समय से पूरा ना होने की वजह से पिछले डेढ़ साल से व्यापारी मंदी की मार झेलने को मजबूर हैं ।

डेढ़ साल से अधूरे पड़े फ्लाईओवर के काम के बावजूद भाजपा अभी भी राजनीतिक बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के चलते यह फ्लाईओवर पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब इसे जल्द पूरा करने के लिए डीआरएम और रेलवे के अधिकारियों को लिख दिया गया है, और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा । हिन्द न्यूज के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर

Leave a Reply

Top