You are here
Home > राज्य > रामलीला मैदान से अन्ना हजारे ने भरी हुंकार, कहा जब तक मांग नहीं होगी पूरी जारी रहेगा अनशन

रामलीला मैदान से अन्ना हजारे ने भरी हुंकार, कहा जब तक मांग नहीं होगी पूरी जारी रहेगा अनशन

Share This:

समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान से हुंकार भरी है वो इस बार अनिश्चितकालीन भूक हड़ताल कर रहे हैं उनकी मांगे लोकपाल विधेयक को पारित कराना से लेकर 6 अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है जिसमें किसानों  की मांग भी शामिल है । अन्ना हजारे ने कहा कि वो सरकार को 42 बार पत्र लिखा मगर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया और अंत में मुझे अनशन पर बैठना पड़ा अन्ना के आन्दोलन में  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एव कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े भी आन्दोलन में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचे हैं अन्ना हजारे ने पहले मंच से तिरंगा लहराया उसके बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की । गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने जब रामलीला मैदान से पहली बार हुंकार भरी थी तो उनके मंच पर केजरीवाला, मनीष सिसोदिया , कुमार विश्वास , किरण बेदी समेत कई दिग्गज लोग मंच पर थे जिसके बाद केजरावाल ने मैके का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी बना ली और अन्ना की टीम से काफी लोगों को अपने साथ जोड लिया आज केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है। तो क्या अन्ना हजारे के इस आन्दोलन से कोई नई पार्टी उभर कर निकले गी सवाल कई है देखना ये है अन्ना हजारे का ये आन्दोलन किस ओर करवट लेता है। वहीं अन्ना हजारे ने साफ कहा है कि राजनीतिक लोगों को मंच पर जगह नहीं दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Top