यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने की बात हमेशा से योगी आदित्यनाथ करते हैं, लेकिन जब कानून बनाने वाले ही कानून को तोड़ने लग जाए तो क्या कहा जा सकता है । आपको बता दें बलिया क्षेत्र के सिविल लाईन पुलिस चौकी के समीप पुलिस बज्र वाहन का चालक नशे में धुत होकर जमकर हंगामा करने लगा, नशे में बवाल करते पुलिस कर्मी योगी के साख पर कहीं न कहीं बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं । बलिया कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के बज्र वाहन चालक का इस तरह से पब्लिक के साथ बवाल करना, पुलिस के विश्वसनीयता और कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है । आम आमदमी को सुरक्षा देने वाली यूपी पुलिस नशे में चूर होकर जब जनता को ही परेशान करने लग जाए, तो सवाल उठाना लाजमी है, आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार किससे लगाए । बलिया पुलिस के जवान की ऐसी करतूत खाकी पर सवाल खड़ें कर दिए है, ऐसे में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नशेड़ी सिपाही को निलंबित कर दिया है । हिन्द न्यूज के लिए बलिया से अमित कुमार