You are here
Home > राज्य > प्रशासन की लापरवाही की वजह से मार्केट में फटा सिलेंडर : रूडकी

प्रशासन की लापरवाही की वजह से मार्केट में फटा सिलेंडर : रूडकी

लेकिन वहीं वहां के लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर फटने की वजह से ही यह आग लगी है । रुडकी से हिन्द न्यूज के लिए हरीओम गिरी

Share This:

रूडकी में देर रात मालवीय चौक स्थित एक मार्केट के रेस्टोरेंट में खाना बनाते हुए अचानक से आग लग गई, जिससे पूरी मार्केट में हडकंप मच गया, और मार्केट में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे रेस्टोरेंट में रखे दो गैस के सिलेंडर फट गए । गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटने के समय तक सभी लोग मार्केट से बाहर भाग चुके थे, इसीलिए किसी के घायल होने की कोई सुचना नहीं है, आग लगने के कुछ देर बाद किसी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, और आग को बुझाने का प्रयास किया । लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लगातार बढ़ती ही जा रही थी, इसीलिए फायर ब्रिगेड ने और गाड़िया बुलाई, घंटो की कड़ी मस्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट में रख लाखों का सामान जलकर राख हो चूका था । सूत्रों के मुताबिक यह रेस्टोरेंट अवैध रूप से चल रहा था, इसके पास ना तो अग्निशमन विभाग की और से कोई एनओसी थी, और ना ही आग पर काबू पाने का कोई उपकरण । अब प्रश्न यह उठता है कि, बिना उचित विभाग की ज़रूरी परमिशन लिए यह रेस्टोरेंट कैसे चल रहा था, क्या विभाग का निगाह इस पर नहीं पड़ी, इस तरह के न जाने कितने रेस्टोरेंट शहर में मौजूद होंगे, जो प्रशासन की नजरों में धूल झोकर अपना रेस्टोरेंट चला रहे होंगे । सवाल यह भी है कि जब संबंधित अधिकारी निरीक्षण करने जाते हैं, तो क्कया उन्हे इस रेस्टोरेंट की जानकारी नहीं होगी, क्या वो अपनी ड्यूटी करने की बजाय केवल दफ्तरों में बैठे रहते है ? बहरहाल हादसा छोटा ही सही अगर अधिकारी जल्दी ही इस ओर ध्यान नहीं देते, तो शहर में किसी भी समय आग की बड़ी दुर्घटना देखने को मिल सकती है । सीओ रूडकी स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि, गैस सिलेंडर फटने की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती ।लेकिन वहीं  के लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी है । रुडकी से हिन्द न्यूज के लिए हरीओम गिरी

Leave a Reply

Top