भगवान शिव की नगरी और भारतीय संस्कृती की शान का भम्रण करने जर्मन के राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर वाराणसी पहुंचे, वैसे तो फैंक भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे है, जिसमें से वो एक दिन अपना वाराणसी के भ्रमण में बीताएंगे, फैंक वाराणसी के बनारस विश्व विद्दालय के छात्रों को संबोधित करेंगे, और गंगा आरती का भी लुप्त उठाएंगे । फैंक यहां भारतीय संस्कृती को जानने और समझने की कोशिश करेंगे । वैसे हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति भी वाराणसी दौरे पर आए थे । एक महीने में विश्व की दो महा शक्तियों का यू वाराणसी आना, वाराणसी के लिए बहुत खास है । फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचे थे, इस बार भी मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए आला अधिकारियों से लेकर योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में मौजूद हैं।
मेहमानों को कोई दिक्कत न हो इसके पूरे इंतजाम किए गए है । जर्मन के राष्ट्रपति का भारत दौरा दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी । फैंक सबसे पहले गौतम बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ के दौरा किया। उसके बाद फैंक ने अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौका विहार किया, इस दौरान राष्ट्रपति के स्वागत के लिए वाराणसी के करीब 200 छात्र गंगा घाटों पर जर्मनी और भारत के झंडे के साथ उनका अभिवादन करते दिखाई दिए । फैंक के स्वागत के लिए गंगा घाटों पर विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।