चार से 15 अप्रैल तक गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होने जा रहा हैं, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन भी हो गया है, जिस पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि खेलों से अनजान अधिकारियों के नाम काटे जा रहे हैं । अगर इस वजह से भारत का प्रदर्शन खराब होता है तो इसका जिम्मेदार खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण होगा । आपको बता दें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 222 खिलाड़ियों के अलावा कोच और मैनेजरों सहित 95 अन्य अधिकारियों का नाम भेजा था, जिसमें से खेल मंत्रालय ने 21 अधिकारियों का नाम काट दिया, जिसमें कुछ कोच और मैनेजर भी शामिल है । 21 अधिकारियों के नाम काटने की वजह से एक बार फिर भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय में टकराव की स्थिती पैदा हो गई है ।