You are here
Home > राज्य > महाअधिवेशन के बाद कांग्रेस में चला इस्तीफे का दौर, राजब्बर ने भी दिया पद से इस्तीफा

महाअधिवेशन के बाद कांग्रेस में चला इस्तीफे का दौर, राजब्बर ने भी दिया पद से इस्तीफा

बीएसपी और कांग्रेस के बीच नजदीकियां

Share This:

पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस की तरफ से महाअधिवेशन में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि अब पार्टी में युवाओं को मौका देने के  बीत कही थी जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया और कुछ तेनाओं के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है सबस पहले गोवा के प्रदेश अध्यक्ष सांताराम नाईक ने इस्तीफा दिया वो 71 वर्ष के हो चुके है उन्होने कहा कि राहुल गांधी के भाषण से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है वैसे भी पार्टी में युवाओं को मौका मिलना चाहिये । वहीं  यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर  ने भी इस्तीफी दे दिया है माना जा रहा है कि सूबे में राजब्बर का सियासी समीकरण कांग्रेस के लिए फीट नहीं बैठ रहा था।

खबर है कि कांग्रेस आलाकमान किसी ब्राह्मण समुदाय के हाथो प्रदेश की कमान सौंप सकती है । जिसके बाद प्रदेश की राजनिती एक बार फिर से जाति समीकरण  की धुरी पर घुमने की ओर बढ़ रही है।

Leave a Reply

Top