कानपुर आईआईटी के तकनीकी फेस्टिवल ‘टेककृति’ में एक अनोखा रोबोर्ट सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, इस फेस्टिवल में बेंगलुरु की एक कंपनी ने ‘नीनो’ नाम का एक रोबोर्ट प्रदर्शित किया, इस रोबोर्ट में उठने -गिरने जैसी मानवीय भाव भी है । यह रोबोर्ट कक्षाओं में बच्चों के सवाल के जवाब देगा, और जरूरत पड़ने पर इंटरनेट से तुरंत जवाब तलाश करेंगा। इस रोबोर्ट को पिछले ढाई साल से बेंगलुरु की टेक कंपनी बना रही थी । यह रोबॉट 49.6 सेमी लंबा और शैक्षणिक कामों में इस्तेमाल किया जाएगा। इंसानों की तरह यह मशीन गिरने-उठने, चलने, पीछे मुड़ने और डांस जैसे काम कर सकती है। इस रोबोर्ट को स्मार्ट फोन में ऐप डाउनलोड कर नियंत्रित किया जा सकेगा, आपको बता दें यह मौखिक निर्देश स्वीकार कर काम करेगा। यह वॉइस के अलावा किसी शख्स का फोटो देखकर उसका नाम भी बता सकता है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के सहारे काम करने वाले इस रोबोर्ट में सेंसर भी लगे हैं। कोई इसके सिर पर हाथ रखेगा तो वह उसे टोकेगा। कंपनी भविष्य में इसमें हंसने और निराश होने जैसे फीचर भी जोड़े जाएंगे। क्लाउड में स्टोर किए गए डेटा और सर्च इंजनों की मदद से यह रोबोर्ट स्कूलों में बच्चों के सवालों का जवाब भी देने में सक्षम है। गणित और विज्ञान के सवालों के जवाब यह फटाफट देगा। हर सवाल को यह अपनी मेमरी में स्टोर कर लेगा। फिलहाल देश में 12 जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पिछले एक महीने से इसका प्रयोग हो रहा है। टीचरों के सहायक के तौर पर इस रोबोर्ट को पसंद किया जा रहा है। हिंद न्यूज के लिए कानपुर से राघवेंद्र