फायरिंग अभ्यास के दौरान सेना का बम वन गुर्जरों के डेरे पर आ गिरा, हादसे में एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा कई मवेशी भी हादसे की चपेट में आए है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। मामले को लेकर सेना के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हुए।
दरअसल, तहसील बेहट क्षेत्र में शिवालिक वन प्रभाग की बादशाहीबाग रेंज में सेना कर जवान फायरिंग का अभ्यास करते है। इन दिनों चपडी खोल में सेना के जवान अभ्यास में जुटे हुए है। अभ्यास के दौरान एक बम पास ही स्तिथ वन गुर्जरों के डेरे पर जा गिरा। बम फटने से गर्भवती महिला फ़ातिमा की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई जबकि कई बच्चे व महिलाएं घायल हो गई। वन गुर्जरों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने गया एक वन कर्मी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नही बम विस्फोट की चपेट में आने से 3 मवेशी भी अकाल मौत का ग्रास बन गए जबकि 6 मवेशी भी घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम वैभव कुमार, सीओ बेहट शिवराज सिंह, वन विभाग के आला अफसर और मिर्ज़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया लेकिन मृतका के परिजनों ने शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया।