You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ: छापेमारी करने पहुंची जीएसटी टीम का व्यापारियों ने किया विरोध 

मेरठ: छापेमारी करने पहुंची जीएसटी टीम का व्यापारियों ने किया विरोध 

gst

Share This:

मेरठ में एक गोदाम पर जीएसटी की टीम ने छापा मारी करने पहुंची, लेकिन व्यापारियों उसका विरोध करने लगें, जिसके चलते टीम बिना कार्यवाही किए वापस लौट गई। दरअसल , मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के आलोक विहार कॉलोनी का है , जहां पर गोयल प्लाईवुड के नाम से एक गोदाम है। इस गोदाम में ट्रक से प्लाईवुड के बोर्ड उतारे जा रहे थे, तभी जीएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मार दिया, जीएसटी टीम की रेड से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

मौके पर प्लाईवुड स्टोर के मालिक ने अन्य सभी व्यापारियों को इकट्ठा कर लिया, जिसके बाद व्यापारियों ने भारी हंगामा किया। जिसके बाद वह वापस चले गए, इस पर जब मीडिया ने जीएसटी टीम से सवाल किए, कि बिना कार्रवाई के क्यों लौट रहे हैं, तो टीम बिना जवाब दिए  वहां से चली गई । तो वहीं व्यापारियों ने जीएसटी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जीएसटी टीम उनका उत्पीड़न कर रही है, बार-बार छापेमारी करके अवैध वसूली की डिमांड की जाती है। जिससे व्यापार करना मुश्किल हो गया है । मेरठ से हिंद न्यूज टीवी के लिए पंकज गुप्ता

 

Leave a Reply

Top