You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > अब विश्व बैंक नेे GST को लेकर उठाए सवाल

अब विश्व बैंक नेे GST को लेकर उठाए सवाल

Share This:

GST  को लेकर सरकार अभी विपक्ष का विरोध झेल ही रही थी कि मोदी सरकार के लिए एक और बुरी खबर आ गई वैशविक वित्तीय संस्था विश्व बैंक ने भारत में लागू नई कर प्रणाली को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं विश्व बैंक ने इसे काफी जटिल बताते हुए इसमें 5 स्लैब होने पर भी आपत्ति जताई है भारत में लागू टैक्स स्लैब 115 देशों में दूसरा सबसे ज्यादा है। विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि उसने भारत की उन देशों के टैक्स रेट और स्लैब की तुलना की है जहां जीएसटी लागू है जिसमे 115 देश शामिल है आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू किया था भारत में लागू जीएसटी के 5 स्लैब है जिसमें 0,  5 फीसदी , 12 फीसदी , 18 फीसदी , और 28 फीसदी है भारत में जहां 5 टैक्स स्लैब है तो वहीं दुनियाभर के 49 देशों में एक ही जीएसटी रेट है एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 देशों में 2 टैक्स स्लैब स्तेमाल किए जाते है । वित्तमंत्री  अरुण जेटली ने जीएसटी टैक्स स्लैब को 5 से घटाकर 2 ही स्लैब रखने का सुझाव दिया है उन्होने संकेत दिया है कि जीएसटी टैक्स स्लैब को 12 फीसदी और 18 फीसदी ही रखा जा सकता है इसको लेकर सरकार विचार कर रही है।

Leave a Reply

Top