देश में स्वछता अभियान और खुले शौच से मुक्ति के लिए जहां सरकार करोड़ों रूपए खर्च कर रही है, वहीं बलिया जिले के जजी कालोनी में मौजूद सरकारी भवनों की हालत ऐसी है, कि घरों का शौच सीधे नाली में बह रहा है । जिससे लोग गदंगी में रहने को मजबूर हैं, दरअसल जजी कालोनी में 45 सरकारी फ़्लैट हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारियों के परिवार रहते हैं, इन सरकारी आवासों की सेनेटरी टंकी भर चुकी है, और इन घरों का शौच खुलेआम नालियों में बहता रहता है । ऐसे में कर्मचारियों के परिवार वालों का कहना है कि, खुले में शौच गिरने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है आपको बता दें यह सारे सरकारी मकान जिलाधिकारी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं, लेकिन फिर भी इसकी अनदेखी प्रशासन की लापरवाही को साफ दिखा रहा है । इन सरकारी आवासों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि, निर्माण खंड बलिया को शौच की टंकी की मरम्त के लिए कई बार पत्र लिखा गया, पर हमारी तनख्वाह से किराया जरूर कट जाता है, पर समस्याओं का समाधान कभी नही होता । तो वहीं जजी कालोनी में रखरखाव की जिम्मेदारी PWD के निर्माण खंड बलिया की है, खुले में शौच गिरने और सरकारी आवासो की जर्जर हालत के बारे में जब PWD के निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता से पूछा गया तो अधिशाषी अभियंता का कहना है कि, बजट की कमी से रखरखाव में दिक्क्त आ रही है । लेकिन इसकी मरम्मत जल्द की जाएगी।