कानपुर में बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के एक मकान में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारी कर, भारी मात्रा में अध बना गुटखा और तीन पैकेजिंग मशीनें बरामद की हैं । पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, बादशाही नाका थाना क्षेत्र के बंबइया हाता में काफी समय से प्रतिबंधित तंबाकू युक्त गुटखा बनाया जा रहा था, जिसकी पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है ।
आपको बता दें कि किदवई नगर निवासी सुमित अग्रवाल की एक फैक्ट्री धनकुट्टी के बम्बईया हाते में है। इस फैक्ट्री में प्रतिबंधित तंबाकू युक्त गुटखा बनाया जा रहा था, जिसकी शिकायत लगातार खाद्य विभाग को मिल रही थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुऐ खाद्य विभाग के अधिकारी संजय सिंह की अगुवाई में टीम ने स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से छापामारी की।
खाद्य विभाग को छापामारी के दौरान मौके से गुटखा बनाने वाली 3 मशीन, बना हुआ गुटखा, रैपर, अधबना गुटखा बरामद हुआ है । पुलिस ने सारे माल को जब्त करते हुए सभी कर्मचारियों से पूछताछ की । अधिकारी ने बताया की फैक्टरी मालिक के खिलाफ प्रतिबधित तंबाकू युक्त गुटखा बनाने की कार्रवाई करते हुए, फैक्टरी बंद करने की भी कार्रवाई की जायेगी।