छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद मनोज कुमार सिंह यूपी बलिया के रहने वाले है, उनके पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया, जहां शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव इकठ्ठा हुआ । शहीद होली की छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर वापस गया था, लेकिन शायद उसकों यह मालूम नहीं था कि, इस बार की होली उनके लिए आखिरी होली है, और वह नक्सली हमले में शाहिद हो गए। शहीद मनोज सिंह को तमसा नदी के तट पर CRPF के जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिए गया, शहीद को उसके पिता ने मुखाग्नि दी । जिस समय शहीद का दाह संस्कार किया गया, उस समय राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी के अलावा जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौजूद रहे। साथ ही हजारों कि संख्या लोग में मौजूद लोगो ने भारत माता के जैकारे के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी । आपको बता दें शाहिद मनोज कुमार सिंह के पिता नरेंद्र नारायण सिंह भी crpf की नौकरी से सन् 2007 में रिटायर हो गए थे। शाहिद की पत्नी और दो बच्चें है ।