कानपुर में फीलखाना थाना क्षेत्र के माल रोड पर दो मंजिला बिल्डिंग में बने एक आफिस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से आफिस में धुँआ भर गया जिससे आफिस में काम करने वाले लोग बुरी तरह से फंस गए। बिल्डिंग से धुँआ उठता देख स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़कर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बिल्डिंग में आग कैसे लगी फायर अधिकारी इसकी जांच कर रही है, फायर अधिकारी का कहना है की जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही दो फायर स्टेशनों से गाड़ियों को रवाना किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। कानपुर से हिन्द न्यूज के लिए राघवेंद्र सिंह