You are here
Home > राज्य > हरिद्वार: ट्रैफिक पुलिस की नई पहल निशुल्क पार्किंग शुरू

हरिद्वार: ट्रैफिक पुलिस की नई पहल निशुल्क पार्किंग शुरू

STAFF POLICE

Share This:

हरिद्वार के व्यस्ततम चंद्रचार्य चौक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की है, आम व्यापारियों की सहमति के बाद पुलिस ने पास में एक नई निशुल्क पार्किंग शुरू की है । जिससे अब सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों और उनके कारण लगने वाले जाम से क्षेत्र को मुक्ति मिल सकेगी, ट्रैफिक पुलिस ने इस पार्किंग में व्यवस्था बनाने के लिए होम गार्डों की भी तैनाती की है। आपको बता दें कि चंद्राचार्य चौक पर अत्यधिक संख्या में वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक पुलिस, और आम जनता ट्रैफिक जाम से जूझती है । टीआई हितेश कुमार ने बताया कि, इसी समस्या के समाधान के लिए पुलिस द्वारा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें वाहनों को टोकन देकर खड़ा कराया जाएगा, इससे क्षेत्र में लगने वाले जाम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इस पार्किंग में गाड़ियों की चोरी ना हो इसके लिए विशेष रूप से होमगार्ड तैनात किए गए हैं, होमगार्ड का कहना है कि आने वाले वाहनों की रजिस्टर में एंट्री कर उन्हें टोकन दिया जाएगा । गाड़ी निकालते समय वाहन स्वामी इन टोकन को वापस करेंगे सुबह से रात तक लगातार दो पाली में होम गार्डों की तैनाती की गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Top