You are here
Home > जुर्म > मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड डीएसपी से 600000 लूट लिए

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड डीएसपी से 600000 लूट लिए

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड डीएसपी से 600000 लूट लिए

Share This:

मेरठ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अब  बदमाश आम जनता को ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र का है ।जहां ठकठक गैंग के सदस्यों ने आज एक रिटायर्ड डीएसपी से ₹600000 लूट लिए। जिला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी वीरेंद्र कुमार अपनी कार से जा रहे थे। तभी पीछे से मोटरसाइकिल आई जिस पर बाइक सवार लड़कों ने उनकी कार में कुछ गड़बड़ी होने की बात कही। कार में सवार बाप बेटे ने जब उतर कर देखा तो उन्हें अपने इंजन पर कुछ तेल नजर आया। यह लोग अपनी कार का मुआयना कर ही रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार से रुपयों भरा बैग निकाला और दूसरी बाइक पर फरार हो गए।

 

 

रिटायर्ड डीएसपी अपने साथ हुई लूट की वारदात खड़े हुए देखते रहे। लेकिन कुछ नहीं कर सके। डीएसपी ने 100 नंबर भी कॉल की और पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी। लेकिन मौके पर करीब 1 घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। जिसके बाद खुद एएसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया और फिर आनन फानन में मौके पर पहुंचे। जहां पर बदमाशों की तलाश के लिए उन्होंने टीम गठित कर दी। टीम बदमाशों की तलाश में छानबीन करने का दावा तो कर रही है। लेकिन अभी तक किसी भी बदमाश का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। बड़ा सवाल यही है कि अगर रिटायर्ड डीएसपी भी जिले में सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी।

Leave a Reply

Top