अरगोड़ा चौक पर मंगलवार रात 8.45 बजे हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम को लेकर आरएसएस का भगवा झंड़ा लगा रहे सात युवक 11 हजार वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से चार घायलों को पहले सेवा सदन में भर्ती कराया गया। महादेव नगर अरगोड़ा निवासी विपुल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
विपुल संघ के कार्यकर्ता थे और अरगोड़ा चौक पर उनकी सब्जी की दुकान थी। उनके पिता जामताड़ा जिले में जिला पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित हैं। तीन गंभीर रूप से घायल युवकों राजा, अभिषेक और सूरज पांडेय को सेवा सदन में प्राथमिक इलाज के बाद देवकमल अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो अन्य घायलों शौर्य और चंदन को अरगोड़ा चौक के पास स्थित ओम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
-घटना के संबंध में स्थानीय युवकों ने बताया कि अरगोड़ा चौक पर गोलंबर के बीच में झंडा लगाने के लिए सभी जुटे थे। लोहे की पाइप में झंडा लगाकर सभी युवक उसे बीच में खड़ा ही कर रहे थे कि ऊपर किसी का ध्यान ही नहीं गया और पाइप 11 हजार वोल्ट तार से टकरा गया। इसके बाद जोर का धमाका हुआ और झंडा लगा रहे सभी युवक वहीं गिर गए। बिजली की तार की चपेट में आने से चार बुरी तरह से जल गए। घटना के बाद अरगोड़ा चौक पर अफरातफरी मच गई।
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर दुख जताया है और जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्य के सभी जिला के प्रशासन को निर्देश दिया है कि जुलूस निकालने के दौरान विशेष सतर्कता और एहतियात बरती जाए। इसके लिए महावीर मंडलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।