बिहार के मधुबनी के जन्मे फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। कार्डियक अरेस्ट में हृदय खून का संचार करना बंद कर देते है, नरेंद्र झा ने सीरियल और बॉलीवुड दोनों में ही अपना अहम योगदान दिया था, उन्होने पौराणिक सीरियल रावण में लीड रोल निभाया था, जबकि उन्होने विशाल भारद्वाज की हैदर और शाहरुख खान की रईस जैसी फिल्मों में अपना जबरजस्त किरदार निभा कर लोगों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोड़ दिया । नरेंद्र झा ने 1992 में SRCC में एक्टिंग में डिप्लोमा किया, और जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया । लेकिन वो दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए जहां उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे, और यहीं से उन्होने अपनी अदाकारी का लोगों को कायल करना शुरु कर दिया । नरेंद्र झा के अचानक हुई मौत से पूरा फिल्म जगत सदमे में है ।