क्वांटम फिजिक्स, ब्लैक होल, स्पेस और यूनिवर्स से जुड़े राज जान पाना जितना रोचक है, उससे सैकड़ों, हजारों गुना मुश्किल भी. लेकिन एक वैज्ञानिक आया, एक भयानक शारीरिक बीमारी (एमायोट्रॉफिक लैटरल स्क्लेरॉसिस (ALS), यह एक तरह की न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसकी वजह से दिमाग का मांसपेशियों पर नियंत्रण समाप्त हो जाता है)से ग्रस्त और व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही उसने अंतरिक्ष से जुड़े सभी पुराने सिद्धांतों को चैलेंज कर दिया!
लेकिन आज 76 साल की उम्र में उसकी बीमारी ने उसे हरा दिया. सोचने वाली बात यह है कि पूरी दुनिया को फिजिक्स के साथ जीने का भी तरीका सिखाने वाले स्टीफन हॉकिंग मौत से हारकर भी जीत गए. मानव जाति अपनी समाप्ति तक आपकी आभारी रहेगी।