यूपी बलिया के भीमपुरा थाना अंतर्गत दो सुधख़ोरो ने 8 मार्च की रात दलित महिला पर दबंगों द्वारा मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की थी, जिसका इलाज वाराणसी के सरकारी अस्पताल में चल रहा था । लेकिन महिला की 11 मार्च को सुबह मृत्यु हो गई, महिला की मृत्यु की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, और गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
जिसके बाद महिला को जलाने वाले दबंगों को ढुढ़ने लग गए, गांव के माहौल और तमाम दलितों के आक्रोश को देखते हुए भीमपुरा थाना सीओ, रसड़ा सीओ सिकंदरपुर, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर, उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड के अलावा एक बटालियन PAC मौके पर पहुंची। और लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी कोशिश करने लगे, उन्होनें लोगों को शांत करते हुए यह आश्वासन दिया कि मुलजिमों के खिलाफ कठोर से कठोर करवाई की जाएगी, और पीड़िता के परिवार को सरकारी लाभ दिया जाएगा ।
आपको बता दें मृतक महिला के पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा, मौके पर मौजूद रहे अधिकारी, लालगंज के प्रभारी और बसपा के पूर्व मंत्री घूराराम ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए दाह संस्कार के लिए दिए और यह आश्वासन दिया कि वो अपनी तरह से परिजनों की पूरी मदद करुंगा ।