हाल ही में एजुकेशन हब कहे जाने वाले रुड़की के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक कोचिंग संस्थान पर हरिद्वार ज़िलाधिकारी दीपक रावत ने छापा मारी की, जिससे उत्तराखंड के कोचिंग संस्थानों में खलबली मच गई ।
आपको बता दें रुड़की के जीनियस कोचिंग इंस्टिट्यूट से एसएससी उत्तराखंड की परीक्षा में 66 अभ्यर्थियों को चयन होने पर जिलाधिकारी को संदेह था, जिस वजह से ज़िलाधिकारी ने पूरे लाव-लश्कर के साथ इसके कैम्पस में रेड की थी । इसी मामले को लेकर आज चयनित हुए 66 उम्मीदवारों ने अपनी पीड़ा उपजिलाधिकारी रुड़की नितिका खंडेलवाल के सामने रखी। छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट को अपने भविष्य का हवाला देते हुए शीघ्र जांच पूरी करने की मांग की, छात्रों ने इसके साथ ही अपने कोचिंग संस्थान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया ।