यूपी मुजफ्फरनगर छपार कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित बिजोपुरा गांव की चौकी के निकट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसके तहत पुलिस ने चेकिंग शुरु कर दी, इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां से गुजरे, वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने बाइक छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों के रास्ते फरार होने की कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए, घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है ।जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों जंगल में कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। पकड़े गए बदमाश गौं धन चोरी कर उनकी तस्करी का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है और कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से धारदार हथियार, दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की हैं।