You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > ड्यूटी पर तैनात सिपाही का ट्रक चालक ने किया अपहरण का प्रयास

ड्यूटी पर तैनात सिपाही का ट्रक चालक ने किया अपहरण का प्रयास

ड्यूटी पर तैनात सिपाही का ट्रक चालक ने किया अपहरण का प्रयास

Share This:

बागपत में सिपाही के अपहरण करने के प्रायास  का मामला सामने आया है जहां दिल्ली -यमुनोत्री हाइवे पर चेकिंग कर रहे सिपाही को असलाह समेत केन्टर  चालक ने अगवा करने का प्रयास किया है जिसके बाद सिपाही के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी और घण्टो की मसक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी केन्टर चालक ओर उसके साथी को केन्टर समेत गिरफ्तार कर लिया जबकि अपने ऊपर लगाया गए आरोपी को आरोपी निराधार बता रहा है फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है
दरअसल मामला शहर कोतवाली  क्षेत्र के दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे का है जहां राष्ट्र वंदना चौक से पुलिस ने जाम के हालात को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है जिसके चलते कोतवाली बागपत का सिपाही ओमकार सिंह वाहनों को वहां पर रोक रहा था इसी दौरान दिल्ली की टफ से आ रहे एक केन्टर रोका तो केन्टर चालक मोनू वही से जाने की जिद पर अड़ गया ओर सिपाही से बदसलूकी करने लगा था जिसके बाद सिपाही ने गाड़ी में चढ़कर उसे उतारने की कोशिश की तो चालक ओर क्लीनर ने सिपाही को उसकी राइफल समेत गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया और हरियाणा की तरफ फरार हो गए तो वही अपहरण की सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और घण्टो की मसक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस यूपी हरियाणा बॉर्डर के पास आरोपी को केंटर समेत पकड़ लिया और सिपाही को भी छुड़ा लिया फिलहाल पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर लिया ओर पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है जबकि अपने ऊपर लगे आरोपो को चालक ने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सिपाही खुद उनकी गाड़ी बैठा था

Leave a Reply

Top