You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गंगा नदी को निर्मल बनाने के लिये कानपुर में निकाली जागरुकता रैली

गंगा नदी को निर्मल बनाने के लिये कानपुर में निकाली जागरुकता रैली

गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाने और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से कानपुर नगर निगम द्वारा गंगा रन जागरुकता रैली का आयोजन किया

Share This:

गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाने और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से कानपुर नगर निगम द्वारा गंगा रन जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है…  5 किलोमीटर तक होने वाली इस जागरुकता रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम मे हरी झंडी दिखा कर की

 

.दौड़ कम्पनी बाग़ चौराहे  स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा तक हो कर वापस ग्रीन पार्क मे समाप्त हुयी… रैली मे 14 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक 5 कैटेगरी सहित सीनियर सीटिजन, दिव्याग व ग्रहणी को मिलाकर 8 कैटेगरी रखी गयी है… वही रैली मे प्रथम विजेता को 11 हज़ार, द्वितीय को 51 सौ व तृतीय को 31 सौ रुपये के नगद पुरस्कारों के साथ गंगा ट्राफ़ी और प्रमाण पत्रों से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने नवाज़ा… इस मौक़े पर यू पी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी सहित शहर के सांसद, विधायक, मेयर, आलाधिकारी व क्रीडाधिकारियो ने भी रैली मे दौड़ लगायी… जागरुकता रैली का उद्देश्य गंगा मॉ के प्रति लोगो को एकजुट कर जागरुक करना है..

Leave a Reply

Top