यूपी में सत्ता को बदले लगभग एक साल का समय पूरा होने जा रहा है, लेकिन यूपी के हालात अभी भी जस के तस बनी हुई है, यहां पुलिस अपराधियों को जेल तो ले जाया जा रहे है, पर जेल में उन्हे उनके कर्मों की सजा नहीं मिल रही, बल्कि उन्हे कई जरुरी सुविधाएं दी जा रही है। ताजा मामला मुज़फ्फरनगर के जिला कारागार से सामने आया है, जहां अपराधियों के लिए जेल एशों आराम से जीवन यापन करने की जगह बन गई है। यहां अपराधी खुलेआम जेल में मोबाइल चला रहे हैं, और जेल से जमकर सेल्फी लेकर सोशल साइटों पर अपलोड कर रहे हैं । जिसके चलते एकबार फिर जेल प्रशासन सवालों के घेरें में आकर खड़ी हो गई है। कि आखिर अपराधियों के पास जेल में फोन आया कैसे, क्या जेल प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब जेल में जैमर लगा है तो कैदियों के पास रखे फोन का किसी को कैसे पता नहीं चला।