You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बागपत: CHC ने आधुनिक युग में भी आयुर्वेद को माना कारगर

बागपत: CHC ने आधुनिक युग में भी आयुर्वेद को माना कारगर

आयुर्वेदिक उपचार

Share This:

वर्षों पुराना कुदरत का आयुर्वेदिक उपचार फिर से कारगर होता नजर आ रहा है, आज के आधुनिक युग मे आयुर्वेदिक उपचार फिर से सफल उपचार माना जा रहा  है । बागपत में CHC के अंदर हर्बल गार्डन तैयार कर मरीजों को उसके बारे में बताए जाने के साथ आयुर्वेदिक उपचार भी  किया जा रहा है । अब बागपत के CHC में एलोपैथी के साथ आयुर्वेद के माध्यम से भी  उपचार किया जा रहा है, CHC परिसर में तैयार किए गए हर्बल गार्डन में कई किस्म की दवाईयों के पौधें लगाए गए हैं । और समय समय पर किस पौधे की पत्तियों से क्या क्या लाभ मिल सकते हैं, उनके बारे में भी मरीजों को जानकारी दी जा रही है । CHC में तैनात चिकित्सक की माने तो हर्बल दवाईयों से लोगों को काफी आराम मिलता है, इसके कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होते, आयुर्वेदिक उपचार से बिमारियां जड़ से खत्म करता है। पुराने समय में जब एलोपैथी नही थी, तब लोग आयुर्वेद का ही सहारा लिया करते थे । CHC में आए एक मरीज का कहना है कि मुझे बुखार था लेकिन जब तक दवा का असर रहता था कभी तक बुखार उतरता था, लेकिन फिर बाद में बुखार आ जाता था, जिसके बाद डॉक्टर ने मेरा आयुर्वेदिक उपचार किया जिसके बाद से मुझे आराम है।

 

Leave a Reply

Top