You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बागपत: तेज रफ्तार के कारण बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

बागपत: तेज रफ्तार के कारण बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

Share This:

बागपत के दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक एक बुग्गी को बचाने के चक्कर में आपस में टक्करा गई । टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए, जिस समय बस की टक्कर ट्रक से हुई, उस समय बस में दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। जिनमें से लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । आपको बता दें यह हादसा दिल्ली यमनोत्री हाईवे गुफा वाले मंदिर के निकट हुआ, जिस वजह से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहीं कुछ दूरी पर किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे । किसानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य को शुरू किया, और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और शहर कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। इस हादसे में कई लोगों इस समय जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, गंभीर रुप से घायलों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

Leave a Reply

Top