You are here
Home > अन्य > उत्तराखंड पेयजल- रिश्वत लेते एक अधिकारी का वीडियो वायरल, लंबी छुट्टी पर एमडी, आधिशासी अधिकारी सस्पेंड

उत्तराखंड पेयजल- रिश्वत लेते एक अधिकारी का वीडियो वायरल, लंबी छुट्टी पर एमडी, आधिशासी अधिकारी सस्पेंड

Share This:

देहरादून पेयजल निगम के कई बड़े अधिकारियों पर पहले भी कई बार धांधली के आरोप लग चुके हैं,  हालही में एक वीडियों सामने आया है, जिसमें पेयजल निगम के आधिशासी अधिकारी इमरान को अपने आवास पर घूस लेते वीडियों वायरल हो रहा है।  जिपर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी अधिकारी इमरान अहमद पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, तो वहीं पेयजल के एमडी हरभजन सिंह को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। अभी कुछ दिन पहले केंद्र के मंत्री नितीन गडकरी ने नमामी गंगे के तहत उत्तराखण्ड के कई जिलों में सीविल लाइन का कार्य शुरु किया था, जिसे 2019 तक खत्म करने की बात कही थी इसके तहत प्राइवेट कॉन्टेक्टर औऱ पेय जल अधिकारियों के बीच मीटिंग कराई गई थी , जिसमें केन्द्र सहित उत्तराखंड के जल विभाग मंत्री शामिल थे। 125 करोड़ की इस परियोजना पर किसी तरह की रुकावट न आए इस बात को लेकर चर्चा हुई। लेकिन पेयजल के बड़े अधिकारी ने काम के एवज में दो प्रतिशत कमीशन की मांग की और पूरे विभाग के लिए 14 प्रतिशत की मांग की इसी मांग को पूरा करने के लिए प्राइवेट कोन्टेक्टर जदोजहत कर रहे थे।

रिश्वत के नौ लाख रुपए का एक वीडियों सामने आया है, वहीं इस वीडियों में सामने आया कि आधिशासी अधिकारी इमरान अहमद और ठेकेदार के नुमाइदों के बीच हो रही वार्तालाप में साफ है कि, इस रकम का पांच प्रतिशत जल निगम के अधिकारी मांग रहे थे और  अलग से दो प्रतिशत विभाग के बड़े अधिकारी के पास जाना था ।  उसी पांच प्रतिशत का टोकन अमाउंट का नौ लाख रुपए आधिशासी अधिकारी के घर दिया जा रहा था । इतना ही नहीं स्टिंग करने वाला व्यक्ति बाकी का एक लाख रुपए शाम तक देने की बात कह रहा हैं। हालाकि इमरान अहमद ने वीडियों में यह भी कहा है कि यह पूरा पैसा एमडी हरभजन के पास जाएगा ।

Leave a Reply

Top