12 मार्च को पीएम मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी आ रहे है, इसी वजह से फ्रांस के नागरिकों में बनारस के प्रति आकर्षण काफी बढ़ गया है। आज भारत और फ्रांस के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए इंनडो फ्रेंच क्लब ने फ्रेंच और इंडियन लोगों के साथ सहभोज आयोजित किया। जिसमें बनारसी व्यंजन और बनारस की संस्कृति का आनंद लेते हुए फ्रेंच अतिथि काफी खुश दिखे। इस सहभोज का उद्देश्य भारत और फ्रांस के पारस्परिक रिश्तों को बढ़ावा देना है। फ्रान्स के नागरिकों का कहना है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी आ रहे है, ऐसे में एक नए रिश्तों की शुरुवात हो रही है और भारत की अर्थवयवस्था भी तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारा लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम वाराणसी में है और दिल का रास्ता कही न कही से पेट से होकर गुजरता है इसलिए हम आज एक सहभोज के जरिए इस रिश्ते को और भी मजबूत कर रहे है।