You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > हिन्दू नव वर्ष पर हिंद न्यूज की तरफ से लांच होगा कैलेंडर, पत्रकारों के साथ हुई बैठक

हिन्दू नव वर्ष पर हिंद न्यूज की तरफ से लांच होगा कैलेंडर, पत्रकारों के साथ हुई बैठक

Share This:

हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हिंद न्यूज टीवी द्धारा 18 मार्च को एक कैलेंडर लांच किया जा रहा है, जिसके लिए मेरठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम को उतकृष्ट बनाने के लिए गुरुवार को मेरठ में बैठक कर उसकी रुपरेखा तैयार की गई, जिसमें हिन्द न्यूज टीवी के कई पत्रकार और संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिव प्रताप जी भी वहां उपस्थित रहे। शिव प्रताप जी ने वहां उपस्थित सभी पत्रकारों और अन्य अतिथिगणों को संबोधित करते हुए सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह दी और अपने अनुभव को सभी पत्रकारों के साथा साझा किया उन्होने कहा कि आप सभी अब हिंद न्यूज परिवार का हिस्सा है, जो आने वाले समय में हर जन जन की पहली पसंद बनेगा। किसी भी काम को तब तक पूरा नहीं किया जा सकता जब तक सभी लोग अपना पूर्ण सहयोग ना दे और 18 मार्च 2018 को नववर्ष मनाये जाने के तर्कसंगत विषय को जन – जन तक पहुंचाने में सहायक बने नव संवत्  २०७५ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, १८ मार्च २०१८ से प्रारंभ हो रहा है यही हमारा नया वर्ष है, इसे धूमधाम से मनाए । आइये हम पहले समझते है नववर्ष की विशेषता

ग्रंथो में लिखा है कि जिस दिन सृष्टि का चक्र प्रथम बार विधाता ने प्ररिवर्तित किया, उस दिन चैत्र शुक्ल १ रविवार था। हमारे लिए आने वाला संवत् २०७५ बहुत ही भाग्यशाली होगा, क़्योंकि इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल रविवार है,  शुदी एवम ‘शुक्ल’ पक्ष एक ही है।

चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था। हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू होता है। इस दिन ग्रह और नक्षत्र में परिवर्तन होता है। हिन्दी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है।

Leave a Reply

Top